शुक्रवार, 2 मार्च 2018

डॉ. अशोक चौधरी ने 3 अन्य विधान पार्षदों के साथ जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण की

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व शिक्षामंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने गुरुवार को कांग्रेस के तीन अन्य विधान पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उधर, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने पलटवार करते हुए चौधरी समर्थक आठ नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।विदित हो कि डॉ.अशोक चौधरी ने बुधवार की देर शाम कांग्रेस के तीन अन्य विधान पार्षदों तनवीर अख्तर, दिलीप चौधरी और रामचंद्र भारती के साथ कांग्रेस को अलविदा कहकर जदयू में शामिल होने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद डॉ. चौधरी ने कहा कि मैं पिछले आठ महीने से पार्टी के अंदर खुद को अपमानित महसूस कर रहा था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं किसी पद की लालसा से जदयू में शामिल नहीं हुआ हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मुङो जो भी काम सौंपेंगे, मैं उसे पूरी लगन के साथ पूरा करूंगा। उधर, डॉ.अशोक चौधरी के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी के कई विधायकों ने भी बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ये विधायक अब खुलकर चौधरी के समर्थन में आ चुके हैं। इनमें औरंगाबाद से विधायक आनंद शंकर और सुदर्शन शामिल हैं। सुदर्शन ने कहा कि मैं नैतिक रूप से अशोक चौधरी के साथ हूं।

साभार, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय संस्करण, 02/03/2018



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें