कोलगेट
में फिर से फंसी यूपीए सरकार
कुन्दन
पाण्डेय
सी
|
बीआइ ने ओड़िशा में 2005 के तालीबारा कोयला ब्लाक आवंटन मामले
में देश के ख्यात उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला व पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव पीसी
पारेख के खिलाफ कोयला मामले में 14वीं एफआईआर दर्ज कर दी
है। इसमें पारेख और बिड़ला को आपराधिक षडयंत्र का आरोपी बनाया गया है। इसके बाद
पारख ने दावा किया कि आखिरी फैसला प्रधानमंत्री ने लिया था, इसलिए उन्हें भी आरोपी बनाया जाना चाहिए।