पिटकेयर्न
ब्रिटिश उपनिवेश 1767 से, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अमरीका के बीच प्रशान्त महासागर में स्थित।
भौगोलिक स्थिति - यह क्षेत्र चार द्वीपों पिटकेयर्न, हैण्डरसन, डयूसी और ओइनो से मिलकर बना है। 1767 में रॉबर्ट पिटकेयर्न ने इसकी खोज की। 1790 से पूर्व यह निर्जन स्थान था।
महत्व व वर्तमान स्थिति- आय का जरिया डाक टिकटों और इण्टरनेट डोमेन डॉट पीएन की बिक्री है। नियमित बजट नहीं। प्राथमिक शिक्षा मुफ्त और अनिवार्य। लोग राजनीतिक भविष्य का पुननिर्धारण चाहते हैं।