बढ़ते
मोदी-बढ़ता एनडीए, दंगे और कांग्रेस Increasing Modi - increases the NDA, riots and Congress
कुन्दन पाण्डेय
कोलगेट मामले पर प्रदर्शन करता एनडीए। जेडीयू के शरद यादव अब एनडीए का हिस्सा नहीं हैं। |
कांग्रेस नीत यूपीए-2 सरकार के प्रमुख घटक सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार
ने 17 मार्च 2014 को कहा है कि 2002 के गुजरात दंगों के लिए भाजपा के पीएम
उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। शरद पवार ने अपना बयान उस
वक्त दिया है, जब ठीक एक दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष
राहुल गांधी ने 2002 दंगों में मोदी को एसआइटी द्वारा क्लीन
चिट दिए जाने को जल्दबाजी करार दिया था। राहुल ने इसके लिए जिम्मेदारी तय किए जाने
की बात कही, लेकिन राहुल भाजपा के इस संभावित आरोप का
जवाब नहीं दे पाएंगे कि सिख दंगों के लिए किस सरकार के प्रमुख की जिम्मेदारी तय की
जाए? हालांकि, शरद पवार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में
संप्रग के साथ ही रहेंगे।