
सोमवार, 27 फ़रवरी 2012
जय बोलो सुखराम राज की

बुधवार, 1 फ़रवरी 2012
मोदी: विकास और हिंदुत्व का पोस्टर बॉय

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र
मोदी ने अपने द्वारा किए गए विकास को असंख्य बार साबित किया है। ताज्जुब
की बात यह है कि अब महबूबा मुफ्ती, अमरिंदर सिंह, गुजरात कांग्रेस और सबसे
खुलकर शीला दीक्षित भी मुहर लगा रही हैं। मोदी की सियासत गलत हो सकती है,
लेकिन यह भी याद रखें कि उनपर लगाए गए दंगों के आरोप अभी तक किसी अदालत में
साबित नहीं हुए हैं।
नरेंद्र मोदी की स्थिति देश में '32 दांतों के बीच जीभ से भी बुरी' है। इसके बावजूद मोदी जब तक गुजरात में पूर्ण बहुमत से सरकार में रहेंगे, अदालत और कानून के अलावा बहुत मुश्किल है उनका बाल बांका करना। मोदी का ध्यान आते ही मुझे इस्राइल जैसे देश का सहसा स्मरण हो जाता है। इस्राइल की भी स्थिति चारों तरफ दुश्मनों से घिरे होने के कारण 32 दांतों के बीच जीभ जैसी है। फिर भी वह अरब जगत से युद्ध जीतकर सुरक्षित है।
लेबल:
उच्चतम न्यायालय,
भारत India,
राजनीति,
लोकतंत्र,
शख्सियत
सदस्यता लें
संदेश (Atom)